Subscribe

RSS Feed (xml)

Powered By

Skin Design:
Free Blogger Skins

Powered by Blogger

Friday, 31 July 2009

इंग्लिश में दोहे

मित्रों !
आपने दोहे बहुत पढ़े होंगे। हिन्दी में, ब्रज में, राजस्थानी में, गुजराती में तथा अन्य भाषाओं में "दोहा" बहुत ही लोकप्रिय छंद है। दोहे में चार चरण होते हैं। पहले और तीसरे चरण में १३ तथा दूसरे और चौथे चरण में ११ मात्राएँ होती हैं। दूसरे और चौथे चरण के अंत में तुक भी मिलाना जरूरी है।
किन्तु इंग्लिश भाषा में दोहे ? है न अनोखी और हैरत में डालने वाली बात ? इन दोहों में भी उपरोक्त नियमों का पूरा पालन किया गया है। इंग्लिश के शब्दों के हिन्दी उच्चारण की मात्राएँ गिनेंगे तो आपको विश्वास हो जाएगा। लीजिये प्रस्तुत हैं इंग्लिश में कुछ दोहे :--

Wednesday, 29 July 2009

लगते तो हैं प्यारे लोग

लगते तो हैं प्यारे लोग
सच में कड़वे खारे लोग

Sunday, 26 July 2009

इसलिए वह

इसलिए वह देवताओं की तरह इतरा गया
जो मिला उसके चरण तक झुक गया झुकता गया

Thursday, 16 July 2009

चाँद अकेला तारे गायब

चाँद अकेला तारे गायब
रातों रात नजारे गायब

Saturday, 11 July 2009

दिल में उतरा नाम किसीका

दिल में उतरा नाम किसीका
कोई हुआ गुलाम किसीका

Friday, 10 July 2009

इधर तुम हो खफा

इधर तुम हो खफा नाराज़ है दुनिया उधर सारी
तुम्हारा नाम ले ले कर सताना है अभी जारी

Wednesday, 8 July 2009

सिक्का

समझ रहा है खुदको सबसे समझदार सिक्का
खनक खनक कर ध्यान खींचता बार बार सिक्का