उल्टे सीधे सब कर डालो काम सखे
जैसे भी हो जग में करलो नाम सखे
दुनिया भर में जो भी अच्छा होता है
उसका श्रेय लिखो ख़ुद अपने नाम सखे
बिगड़ गया जो उससे पल्ला झाड़ चलो
औरों के सर धरलो हर इल्जाम सखे
गुलशन के काँटों से हमको क्या मतलब
गुल को थामो बन जाओ गुलफाम सखे
कुछ भी करो जुगाड़ भिडाओ काँटा तुम
अपने नाम करालो हर ईनाम सखे
रोज सवेरे कान पकड़ तौबा करलो
खूब सजाओ महफ़िल भी हर शाम सखे
उगने को आतुर सूरज को पहचानो
प्रतिदिन उठ कर उसको करो सलाम सखे
जो तुमको फलदायक हो उन्नायक हो
उसके बन कर रहो सदैव गुलाम सखे
तुम विशिष्ठ हो सर्वश्रेष्ठ हो यह समझो
लोगों को पर लगो हमेशा आम सखे
मुफ्त दे दिया ज्ञान तुम्हें इतना सारा
"जोगेश्वर" को करने दो आराम सखे
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment