लोग जो बहरूपिया बन उम्र भर छलते रहे
छा गए दिल पर दिमागों में वही चलते रहे
ठिठुरते कुछ लोग आए आंच ली चलते बने
हम अलावों की तरह तपते रहे जलते रहे
ठोकरें खाते रहे कड़वी हकीकत की मगर
बावरे मन में सुनहरे स्वप्न भी पलते रहे
हो चुका साबित इरादा था चमन को लूटना
क्यों लुटेरों को सज़ा के फैसले टलते रहे
ठीक है हस्ती हमारी वो मिटा पाये नहीं
दुश्मनों की आँख में हम उम्र भर खलते रहे
सीख कर आए कहाँ से लोग पानी का हुनर
जिस सुराही में डले उस रूप में ढलते रहे
रौनकें इस बाग़ की कुछ मनचलों की मिल्कीयत
बागबां लाचार अपने हाथ ही मलते रहे
भूल "जोगेश्वर" तुम्हारी दोष किसको दीजिये
आस्तीनों में तुम्हारे सांप गर पलते रहे
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
2 comments:
सीख कर आए कहाँ से लोग पानी का हुनर
जिस सुराही में डले उस रूप में ढलते रहे
रौनकें इस बाग़ की कुछ मनचलों की मिल्कीयत
बागबां लाचार अपने हाथ ही मलते रहे
बहुत सुन्दर रचना है बधाई
लोग जो बहरूपिया बन उम्र भर छलते रहे
छा गए दिल पर दिमागों में वही चलते रहे
बहुत सुन्दर क्या सोच है उम्दा
Post a Comment