Subscribe

RSS Feed (xml)

Powered By

Skin Design:
Free Blogger Skins

Powered by Blogger

Monday 1 March, 2010

होली में

करे हैं रंग का बू का सभी व्यापार होली में 
मुहब्बत कम से कमतर हो रही हर बार होली में 


न थापें चंग पर ना गालियाँ ना गीत अब बाकी 
कभी गलियाँ मुहल्ले थे बहुत गुलजार होली में 


हमारे जिस्म की मज़बूतियाँ बेकार हैं यारों 
हमारी सोच ही जब हो रही बीमार होली में 


कभी लगते रहे सारे पराये भी हमें अपने 
अभी अपने नहीं करते हमें क्यों प्यार होली में 


कभी हम जीत आये दिल कभी दिल हार भी आये 
मुहब्बत था कभी सबसे बड़ा हथियार होली में 


कभी हम रंग ले आये कभी खुशबू चुरा लाये 
बचा कर फूल ले आये जला कर खार होली में 


लबादा ओढ़ "जोगेश्वर" शराफत का सदा डोले 
कभी तो बेखुदी में भूल कर स्वीकार होली में 

3 comments:

तिलक राज कपूर said...

वाह जोगेश्‍वर जी, क्‍या खूब बॉंधा है आपने ये प्‍यार होली में। अच्‍छे कटाक्ष हैं। आनंद आ गया। सारे शेर मेरी पसंद की ज़मीन से हैं।

वीनस केसरी said...

कभी हम जीत आये दिल कभी दिल हार भी आये
मुहब्बत था कभी सबसे बड़ा हथियार होली में
बहुत खूब
मकता भी बहुत पसंद आया

Udan Tashtari said...

बहुत खूब कही, वाह!



ये रंग भरा त्यौहार, चलो हम होली खेलें
प्रीत की बहे बयार, चलो हम होली खेलें.
पाले जितने द्वेष, चलो उनको बिसरा दें,
खुशी की हो बौछार,चलो हम होली खेलें.


आप एवं आपके परिवार को होली मुबारक.

-समीर लाल ’समीर’