सब सही था ये पुरानी बात है
आज बेकाबू बहुत हालात है
ज़िंदगी आघात-दर-आघात है
एक पल शह दूसरे पल मात है
जातियां तो जिस्म की मज़बूरियाँ
रूह की ना पांत है न जात है
क्या अमावस पूर्णिमा को खा गयी
क्यों भला इतनी अंधेरी रात है
हर कदम पर है सितारों का असर
आदमी की क्या यहाँ औकात है
सफलताएं चरण उनके चूमती
साजिशों में जो बहुत निष्णात है
है खिलौना आदमी का दिल यहाँ
खेलने के ही लिए जज्बात है
किस तरह अहसान उतरे आपका
ज़ख्म सारे आपकी सौगात है
जिस्म "जोगेश्वर" जलाती है हवा
रूह पर तेज़ाब सी बरसात है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
4 comments:
behad achhi ghazal jogeshwar ji ..sare sher pasand aaye..sare ucch koti ke hain
nice
जातियां तो जिस्म की मज़बूरियाँ
रूह की ना पांत है न जात है
वाह हासिले गजल शेर है ये तो
--------------------------------
एक मिसरा उलझन पैदा कर रहा है
सफलताएं चरण उनके चूमती
गुनगुनाने में दिक्कत आ रही है
९४ :)
बहुत सुन्दर, कबिले तारीफ !
Post a Comment