अब कहाँ मज़नूं रहे लैला नदारद हो गयी
अब मुहब्बत तो महज घर की सजावट हो गयी
Thursday, 27 August 2009
Friday, 21 August 2009
Tuesday, 18 August 2009
Saturday, 15 August 2009
Monday, 10 August 2009
Saturday, 8 August 2009
अकड़ दिखा कर खडा रहा तो
अकड़ दिखा कर खडा रहा तो बहुत बहुत पछतायेगा
लोट-पोट हो जा चरणों में आंखों में बस जायगा
लोट-पोट हो जा चरणों में आंखों में बस जायगा
Tuesday, 4 August 2009
दुर्गा दास राठोड
मारवाड़ रियासत के सिरमौर प्रखर स्वामी-भक्त अजेय योद्धा वीर शिरोमणी दुर्गा दास राठोड की आज ३७१ वीं जयंती है। उनके सम्मान में प्रस्तुत है काव्यांजलि:
Saturday, 1 August 2009
मित्रता दिवस पर विशेष
ज़िंदगी तूफाँ किनारा मित्रता
हर मुसीबत में सहारा मित्रता
पथ-प्रदर्शक दिशा-दर्शक है सदा
घोर मावस में सितारा मित्रता
सरलता से मित्र अच्छे कब मिले
है सदा मुश्किल नज़ारा मित्रता
टूट जाए बेवकूफी से कभी
फ़िर नहीं होती दुबारा मित्रता
एक झरना अनवरत आनंद का
और खुशियों का पिटारा मित्रता
Subscribe to:
Posts (Atom)