छुप छुप देखा करता वक़्त नजारों को
जीत हार में हार जीत में होती है
समझ कहाँ पाते है लोग इशारों को
अपनी मस्ती अपनी चालें चलते है
रहम-दया सिखलाये कौन सितारों को
फिर बरसों तक करो तपस्या भीषण तुम
लौटाना चाहो गर रुष्ट बहारों को
बहुत संक्रमण फ़ैल चुका है बस्ती में
अब तो साफ़ करो घर को गलियारों को
मेरे यारों की महफ़िल में चर्चा है
"जोगेश्वर" बदले कुछ और विचारों को
1 comment:
जोगेश्वर
बहर में कुछ समस्या लगी बाकी तो बढ़िया कहन है
वीनस केसरी
Post a Comment