नौका टूटे नाविक रूठे छूटे साथ किनारों का
दीवाना हूँ दीवाने को डर कैसा मंझधारों का
सूरज रूठे चन्दा रूठे मुझको फर्क नहीं पड़ता
मेरी राहें रौशन हैं तो यह अहसान सितारों का
सुख क्या दुःख क्या धूप छाँव हैं आते जाते रहते हैं
गरमी बारिश सर्दी पतझड़ फिर कुछ साथ बहारों का
उनको देखूं तो आंखों को ठंडक सी मिल जाती है
कुछ तो रिश्ता होता होगा नज़रों और नज़ारों का
दुल्हा दुल्हन दोनों ही खुश खूब खूब खुश बाराती
दर्द कौन समझा है अब तक कन्धों और कहारों का
अपने पैरों पर "जोगेश्वर" खड़े रहो चलना सीखो
गैरों के कन्धों पर कब तक कब तक साथ सहारों का
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
जोगेश्वरजी,
आपको अभी तक गूगल रीडर के जरिये पढ़ रहा था (जिसमें अभी कमेन्ट देने की सीधी सुविधा नहीं है)...पर आपकी इस नज़्म ने तो तारीफ करने मजबूर कर दिया....
दुल्हा दुल्हन दोनों ही खुश खूब खूब खुश बाराती
दर्द कौन समझा है अब तक कन्धों और कहारों का...
बहुत ही खूबसूरत नज़्म और बहुत ही मर्मस्पर्शी अहसास हैं |
पर सच कहूँ तो जब आपकी प्रोफाइल देखी तो थोडा अचरज और फिर एक सुखद अनुभूति हुई कि आज भी राजनीति में कविहृदय और संवेदनशील लोग मौजूद हैं ||
आपकी अगली नज़्म का इंतजार रहेगा ||
Post a Comment