उनकी नज़रें हर पल तुम पर खुश रह इसी बिना पर तू
इतनी अकड़ दिखा मत उनको तेरी क्या औकात भला
लट्टू होकर लुट जाएगा उनकी एक अदा पर तू
जांच किसी दिन उनको तेरी याद कभी आती भी है
रक्षक बन बरसों से बैठा जिनकी विजय-ध्वजा पर तू
मंगल-चाँद-शनी तक जाओ घूमो अन्तरिक्ष सारा
लेकिन पाँव टिका कर रखना ए इंसान धरा पर तू
कुछ पल और रहेगी खुशबू रंग रहेंगे कुछ दिन तक
मंत्र-मुग्ध हो बैठा पागल जिस रंगीन फिजा पर तू
सबकी अपनी सीमाएं हैं मुश्किल भी मज़बूरी भी
जितना संभव उतना करले बाकी छोड़ खुदा पर तू
ऊंची बातें कर लेने दे ऊंचे ऊंचे लोगों को
"जोगेश्वर" इतना कर लेना रहना अटल वफ़ा पर तू
1 comment:
सबकी अपनी सीमाएं हैं मुश्किल भी मज़बूरी भी
जितना संभव उतना करले बाकी छोड़ खुदा पर तू
जोगेश्वर
आपकी गजलगोई दिन प्रतिदिन निखरती जा रही है
वीनस केसरी
Post a Comment