दिल को और दुखाने से तौबा करले
या तो ख़्वाबों की ताबीर फ़टाफ़ट दे
या फिर ख्वाब दिखाने से तौबा करले
आग बुझाना तेरे बस की बात नहीं
तू बस आग लगाने से तौबा करले
तेरे सारे राज़ हो गए जग-जाहिर
अब तू राज़ छुपाने से तौबा करले
कर सकता है तो कुछ करके दिखा ज़रा
वरना बात बनाने से तौबा करले
आकर करले मदद अगर कुछ बस में हो
दूर खडा मुस्काने से तौबा करले
"जोगेश्वर" की अर्ज़ ज़रा सी सुनले तू
उसको और सताने से तौबा करले
2 comments:
बहुत खूब, जनाब!!
कर सकता है तो कुछ करके दिखा ज़रा
वरना बात बनाने से तौबा करले
बहुत खूब शेर कहाँ है
"जोगेश्वर" की अर्ज़ ज़रा सी सुनले तू
उसको और सताने से तौबा करले
इस शेर को पढ़ कर लगा अगर इस तरह पढ़ा जाये तो ज्यादा आनंद आएगा
"जोगेश्वर" की अर्ज़ ज़रा सी सुनले तू
मुझको और सताने से तौबा करले
venus kesari
Post a Comment