प्यार मुसीबत निकला यारों हम तो समझे थे मस्ती
नहीं बसाने से बसती है और उजाडे उजडे क्यों
उजड़ गयी तो बसना मुश्किल ऐसी अज़ब ग़ज़ब बस्ती
माँ की ममता, वतनपरस्ती और ग़रीबों की इज्ज़त
मैं कहता अनमोल चीज है, उनके लिए बहुत सस्ती
मायानगरी के वाशिंदे बहुत हैसीयत वाले हैं
हम रहवासी प्रेमनगर के कहाँ हमारी है हस्ती
जाने क्या क्या पाया इसने जाने क्या क्या खोया है
"जोगेश्वर" सब जमा-खर्च कर हाथ रही फाका-मस्ती
1 comment:
जोगेश्वर आपकी आज की गजल बहुत पसंद आई
वीनस केसरी
Post a Comment