लोग कहे है माल करोडी मेरी मुट्ठी में
तेरी रेखा मेरी रेखा मिली यहाँ ऐसे
जैसे जमुना गंगा जोड़ी मेरी मुट्ठी में
दिन तो छलिया फिसल फिसल जाते है मुट्ठी से
कब ठहरी है रात निगोड़ी मेरी मुट्ठी में
शर्म समर्पण निष्ठा जैसी चीजें अब दुर्लभ
बची हुई है थोड़ी थोड़ी मेरी मुट्ठी में
रस्म रिवाजों का कायल था वह जिद्दी कितना
उसने सारी रस्में तोडी मेरी मुट्ठी में
उसकी खुशबू को छूने की उत्कंठा ऐसी
मचली खुजली सिहरन दौडी मेरी मुट्ठी में
"जोगेश्वर उसकी मुट्ठी में समा गया तब ही
उसने अपनी जान निचोडी मेरी मुट्ठी में
6 comments:
uasane chand lakire chhodi jisane mei jindagi ko modi...................kuchh isi tarah ki falsafa byan karati kawita hai.....
वाह, क्या बात है आपकी मुटठी में। बधाई।
-Zakir Ali ‘Rajnish’
{ Secretary-TSALIIM & SBAI }
उसने चंद लकीरें छोडी मेरी मुट्ठी में
लोग कहे है माल करोडी मेरी मुट्ठी में
बहुत खूब बधाई
रस्म रिवाजों का कायल था वह जिद्दी कितना
उसने सारी रस्में तोडी मेरी मुट्ठी में
बेहतरीन प्रस्तति के लिये बधाई ।
बहुत बढ़िया...
आज तो बहुत अच्छा लिखा है आपने
बधाई
वीनस केसरी
Post a Comment