जिन्दगी को हर खुशी दरकार है
चाँद निकले या कि मेरा घर जले
रात को तो रौशनी दरकार है
क़त्ल कर दूं मैं कि मेरा क़त्ल हो
आपको तो सनसनी दरकार है
क्यों तुम्हें व्यवधान में आनंद है
क्यों तुम्हें बस खलबली दरकार है
कब कहा सारी खुशी देदो मुझे
आप हंस दें बस यही दरकार है
देवताओं स्वर्ग में बैठे रहो
इस ज़मीं को आदमी दरकार है
सत्य जीतेगा हकीकत है मगर
यह हकीकत आज भी दरकार है
आज "जोगेश्वर" ग़ज़ल कहने लगा
इस ग़ज़ल को दाद भी दरकार है
No comments:
Post a Comment