भरोसेमंद अब कंधे कहाँ यारों
हथेली सख्त पत्थर हो गयी मेरी
नयी रेखा भला उभरे कहाँ यारों
पुराने दरख्तों की डाल जैसी है
पुरानी आदतें बदले कहाँ यारों
पता हो तो बतादो पार्लर कोई
हमारी सूरतें संवरे कहाँ यारों
खुशी की धुप को आँगन खुला तो दो
की फैले तो कहाँ बिखरे कहाँ यारों
बिछे हैं मुश्किलों के शूल बिस्तर पर
की "जोगेश्वर" अभी सोये कहाँ यारों
2 comments:
खुशी की धुप को आँगन खुला तो दो
की फैले तो कहाँ बिखरे कहाँ यारों
बेहतरीन शेर है...और पूरी ग़ज़ल ही उम्दा है....आपको पढ़कर बहुत अच्छा लगा..
नीरज
बहुत बढिया गज़ल है।बधाई।
Post a Comment