बेल ज़हरीली हमारे बाग़ को डसने लगी
देखिये धरती बिचारी बोझ से धंसने लगी
आजकल इस शहर में चलने लगी कैसी हवा
कसमसाती धड़कनें है साँस भी फंसने लगी
हंस निकला मानसर की ओर सर ऊंचा किए
और बगुलों की जमातें फब्तियां कसने लगी
अब कहाँ बतलाइये लेकर चलें दिलदार को
आजकल तो चाँद पर भी बस्तियां बसने लगी
आ गयी बरबस हंसी नादाँ आंधी पर मुझे
देख कर जलता दिया जब आंधियां हंसने लगी
हाल "जोगेश्वर" हमारे देश का क्या हो गया
मांस तो छिल ही गया अब हड्डियां घिसने लगी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment