काँटों को सहना होगा कुछ फूल सजाने की खातिर
Saturday, 26 December 2009
Saturday, 19 December 2009
छोटे से जीवन की खातिर
छोटे से जीवन की खातिर कितने ताम-झाम कर डाले
आफत-कष्ट-मुसीबत हमने अपनी झोली में भर डाले
Friday, 13 November 2009
Thursday, 5 November 2009
Thursday, 15 October 2009
Wednesday, 7 October 2009
Wednesday, 30 September 2009
लोग जो बहरूपिया बन उम्र भर छलते रहे
लोग जो बहरूपिया बन उम्र भर छलते रहे
छा गए दिल पर दिमागों में वही चलते रहे
छा गए दिल पर दिमागों में वही चलते रहे
Monday, 28 September 2009
Wednesday, 16 September 2009
Sunday, 13 September 2009
Wednesday, 9 September 2009
Tuesday, 1 September 2009
Thursday, 27 August 2009
Friday, 21 August 2009
Tuesday, 18 August 2009
Saturday, 15 August 2009
Monday, 10 August 2009
Saturday, 8 August 2009
अकड़ दिखा कर खडा रहा तो
अकड़ दिखा कर खडा रहा तो बहुत बहुत पछतायेगा
लोट-पोट हो जा चरणों में आंखों में बस जायगा
लोट-पोट हो जा चरणों में आंखों में बस जायगा
Tuesday, 4 August 2009
दुर्गा दास राठोड
मारवाड़ रियासत के सिरमौर प्रखर स्वामी-भक्त अजेय योद्धा वीर शिरोमणी दुर्गा दास राठोड की आज ३७१ वीं जयंती है। उनके सम्मान में प्रस्तुत है काव्यांजलि:
Saturday, 1 August 2009
मित्रता दिवस पर विशेष
ज़िंदगी तूफाँ किनारा मित्रता
हर मुसीबत में सहारा मित्रता
पथ-प्रदर्शक दिशा-दर्शक है सदा
घोर मावस में सितारा मित्रता
सरलता से मित्र अच्छे कब मिले
है सदा मुश्किल नज़ारा मित्रता
टूट जाए बेवकूफी से कभी
फ़िर नहीं होती दुबारा मित्रता
एक झरना अनवरत आनंद का
और खुशियों का पिटारा मित्रता
Friday, 31 July 2009
इंग्लिश में दोहे
मित्रों !
आपने दोहे बहुत पढ़े होंगे। हिन्दी में, ब्रज में, राजस्थानी में, गुजराती में तथा अन्य भाषाओं में "दोहा" बहुत ही लोकप्रिय छंद है। दोहे में चार चरण होते हैं। पहले और तीसरे चरण में १३ तथा दूसरे और चौथे चरण में ११ मात्राएँ होती हैं। दूसरे और चौथे चरण के अंत में तुक भी मिलाना जरूरी है।
किन्तु इंग्लिश भाषा में दोहे ? है न अनोखी और हैरत में डालने वाली बात ? इन दोहों में भी उपरोक्त नियमों का पूरा पालन किया गया है। इंग्लिश के शब्दों के हिन्दी उच्चारण की मात्राएँ गिनेंगे तो आपको विश्वास हो जाएगा। लीजिये प्रस्तुत हैं इंग्लिश में कुछ दोहे :--
आपने दोहे बहुत पढ़े होंगे। हिन्दी में, ब्रज में, राजस्थानी में, गुजराती में तथा अन्य भाषाओं में "दोहा" बहुत ही लोकप्रिय छंद है। दोहे में चार चरण होते हैं। पहले और तीसरे चरण में १३ तथा दूसरे और चौथे चरण में ११ मात्राएँ होती हैं। दूसरे और चौथे चरण के अंत में तुक भी मिलाना जरूरी है।
किन्तु इंग्लिश भाषा में दोहे ? है न अनोखी और हैरत में डालने वाली बात ? इन दोहों में भी उपरोक्त नियमों का पूरा पालन किया गया है। इंग्लिश के शब्दों के हिन्दी उच्चारण की मात्राएँ गिनेंगे तो आपको विश्वास हो जाएगा। लीजिये प्रस्तुत हैं इंग्लिश में कुछ दोहे :--
Wednesday, 29 July 2009
Sunday, 26 July 2009
Thursday, 16 July 2009
Saturday, 11 July 2009
Friday, 10 July 2009
Wednesday, 8 July 2009
Thursday, 25 June 2009
Wednesday, 24 June 2009
Tuesday, 23 June 2009
Sunday, 21 June 2009
बहला-फुसला कर वह मुझको
बहला-फुसला कर वह मुझको कुछ ऐसे भरमाता है
सात समंदर पार का सपना सपना ही रह जाता है
Saturday, 20 June 2009
कभी फूल को चाँद कह कर पुकारा
कभी फूल को चाँद कह कर पुकारा
कभी नाम खुशबू दिया चांदनी को
चकित हैं सितारे नजारे अचंभित
हुआ क्या अरे क्या हुआ आदमी को
Wednesday, 17 June 2009
नींद हमारी ख्वाब तुम्हारे
नींद हमारी ख्वाब तुम्हारे कैसी जोर-ज़बरदस्ती
प्यार मुसीबत निकला यारों हम तो समझे थे मस्ती
Tuesday, 16 June 2009
Monday, 15 June 2009
Thursday, 11 June 2009
Monday, 8 June 2009
फ़ैल रही है घोर निराशा
फ़ैल रही है घोर निराशा कमजोरों लाचारों में
बैद-हकीम-चिकित्सक सारे खुद शामिल बीमारों में
Sunday, 7 June 2009
Saturday, 6 June 2009
उनके गुस्से से घबरा मत
उनके गुस्से से घबरा मत कर मत रंज सजा पर तू
उनकी नज़रें हर पल तुम पर खुश रह इसी बिना पर तू
Friday, 5 June 2009
Friday, 29 May 2009
Thursday, 28 May 2009
गए थे पास उनके
गए थे पास उनके पर उन्हें मिल कर नहीं आये
बहुत कुछ था जुबां पर पर उन्हें कह कर नहीं आये
Sunday, 24 May 2009
Thursday, 21 May 2009
Saturday, 16 May 2009
Tuesday, 12 May 2009
Monday, 11 May 2009
Sunday, 10 May 2009
Friday, 8 May 2009
Tuesday, 5 May 2009
Friday, 24 April 2009
Thursday, 16 April 2009
Wednesday, 15 April 2009
Tuesday, 14 April 2009
Sunday, 12 April 2009
Friday, 10 April 2009
Wednesday, 8 April 2009
Tuesday, 7 April 2009
Friday, 3 April 2009
Thursday, 26 March 2009
नव संवत्सर २०६६
भारतीय काल-गणना के अनुसार चैत्र शुक्ला प्रतिपदा से नव-वर्ष का प्रारंभ होता है। एक मात्र गुजराती परम्परा को छोड़ दें, जिसमें दिवाली के दूसरे दिन को नव-वर्ष का पहला दिन माना जाता है; तो शेष सम्पूर्ण भारत में नव-वर्ष का प्रारंभ चैत्र शुक्ला प्रतिपदा से ही होता है। भारतीय मान्यताओं के अनुसार ब्रह्माजी ने इसी दिन सृष्टि का निर्माण करना प्रारम्भ किया। मर्यादा पुरुषोत्तम राम इसी दिन अयोध्या नरेश बने। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉक्टर केशवराव बलिराम हेडगेवार का जन्म दिवस, महर्षि गौतम की जयंति एवं आर्य समाज का स्थापना दिवस इसी दिन मनाया जाता है। अन्तिम जैन तीर्थंकर भगवान् महावीर के परिनिर्वाण की स्मृति में चलाया गया वीर संवत २५३६ भी आज प्रारंभ हुआ। आज के दिन के साथ जुडी भारतीय परम्पराओं एवं मान्यताओं की सूची यहीं समाप्त नहीं होती। द्वापर युग की समाप्ति के पश्चात कलयुग को प्रारम्भ हुए ५११० वर्ष पूर्ण हो कर आज ५१११ वां वर्ष शुरू हुआ। महाराजा विक्रमादित्य ने शकों को पराजित करनेकी खुशी और यादगार में इस दिन से नए संवत्सर का शुभारम्भ किया जो विक्रम संवत के नाम से आज भी प्रचलित है। इस घटना को २०६५ वर्ष हो गए।
समस्त देशवासियों को भारतीय नव-वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें !
नव-वर्ष के प्रथम सूर्योदय की स्वर्ण-रश्मियों के दिव्य स्पर्श को अनुभव करते हुए आप भी अपने इष्ट-मित्रों को शुभकामनायें अवश्य दें ! और हाँ, चूंकि यह भारतीय नव-वर्ष है इसलिए सूर्योदय के साथ प्रारम्भ होता है, आधी रात से नहीं।
नव संवत्सर देश को ऐसा करे निहाल।
खुशियाँ छप्पर फाड़ कर करदे मालामाल॥
करदे मालामाल बजादे ऐसा डंका।
रावण-वध कर राम जीत आए ज्यों लंका॥
अन्न और धन का लगे हर घर में अम्बार।
कृषि, उद्योग फूले फले खूब बढे व्यापार॥
जय भारत ! जय भारती ! !
समस्त देशवासियों को भारतीय नव-वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें !
नव-वर्ष के प्रथम सूर्योदय की स्वर्ण-रश्मियों के दिव्य स्पर्श को अनुभव करते हुए आप भी अपने इष्ट-मित्रों को शुभकामनायें अवश्य दें ! और हाँ, चूंकि यह भारतीय नव-वर्ष है इसलिए सूर्योदय के साथ प्रारम्भ होता है, आधी रात से नहीं।
नव संवत्सर देश को ऐसा करे निहाल।
खुशियाँ छप्पर फाड़ कर करदे मालामाल॥
करदे मालामाल बजादे ऐसा डंका।
रावण-वध कर राम जीत आए ज्यों लंका॥
अन्न और धन का लगे हर घर में अम्बार।
कृषि, उद्योग फूले फले खूब बढे व्यापार॥
जय भारत ! जय भारती ! !
Wednesday, 25 March 2009
Tuesday, 24 March 2009
Monday, 23 March 2009
Friday, 20 March 2009
Wednesday, 18 March 2009
Tuesday, 17 March 2009
Sunday, 15 March 2009
नौका टूटे नाविक रूठे
नौका टूटे नाविक रूठे छूटे साथ किनारों का
दीवाना हूँ दीवाने को डर कैसा मंझधारों का
दीवाना हूँ दीवाने को डर कैसा मंझधारों का
Tuesday, 10 March 2009
Sunday, 8 March 2009
टेढी मेढी चाल
टेढी मेढी चाल सितारे छोड़ सकें तो अच्छा है
या फिर हम उन चालों का रुख मोड़ सकें तो अच्छा है
Saturday, 7 March 2009
Friday, 6 February 2009
स्वागतम
वंदे मातरम!
मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है !
मैं यहाँ पर आपके साथ अपने विचारों का आदान प्रदान करूंगा।
इसके अलावा मैं यहाँ अपनी स्वरचित हिन्दी ग़ज़लें भी प्रस्तुत करूंगा।
इन ग़ज़लों पर आपके विचार एवं टिप्पणियाँ सादर आमंत्रित हैं।
मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है !
मैं यहाँ पर आपके साथ अपने विचारों का आदान प्रदान करूंगा।
इसके अलावा मैं यहाँ अपनी स्वरचित हिन्दी ग़ज़लें भी प्रस्तुत करूंगा।
इन ग़ज़लों पर आपके विचार एवं टिप्पणियाँ सादर आमंत्रित हैं।
यह करो यह मत करो समझायेगी दुनिया मुझे
मैं नहीं समझा अगर खा जायेगी दुनिया मुझे
मैं नहीं समझा अगर खा जायेगी दुनिया मुझे
Subscribe to:
Posts (Atom)